मामूली बात पर दबंगों ने एक ही परिवार के 8 लोगों को बुरी तरह पीटा।

कानपुर /महाराजपुर -- शिवम चौहान 

★ पीड़ितों का आरोप पुलिस ने धाराओं में किया खेल।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ा गांव में मामूली बात पर दबंगों द्वारा एक ही परिवार को बुरी तरह से पीटा गया जिस पर पीड़ित परिवार ने पुलिस के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की, 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति की गई।
मामला 2 दिन पूर्व का है महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ा गांव के रहने वाले गोलू पुत्र स्वर्गीय सुरजन ने बताया कि वह घर के बाहर बैठा हुआ था तभी मोहल्ले का रहने वाला एक 12 वर्षीय किशोर सब्जी का ठेला लेकर जा रहा था उसी जगह गांव के ही रहने वाले वेदा लाल यादव पुत्र राजाराम ने सब्जी लेने के लिए लड़के को रोका तथा महंगी सब्जी बता कर गाली गलौज करने लगा जिसका किशोर ने विरोध किया तो वेदा लाल ने सब्जियां सड़क पर फेंकने लगा यह सब तमाशा देख रहे हैं सामने बैठे गोलू ने जब इसका विरोध किया तो वेदा लाल उससे भी गाली-गलौज करने लगा तथा देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चला गया।
कुछ समय बाद वेदा लाल लगभग 1 दर्जन से अधिक अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सरिया, कुल्हाड़ी, चैन, हॉकी आदि लेकर गोलू के घर आ धमका और अचानक मारपीट शुरू कर दी जब गोलू के परिजनों ने मारपीट देखा तो बचाने के लिए दौड़े जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए दबंगों ने एक-एक करके 8 लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया, मोहल्ले के लोगों व अन्य लोगों के पहुंच जाने से दबंग वहां से लाठी डंडे छोड़ते हुए भाग निकले।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया तथा तहरीर लेकर आगे कार्यवाही की बात कही जिस पर पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने धाराओं में खेल किया है हल्की धाराएं लगाकर मामले को निपटाने में जुटी हुई है।
इसके साथ ही पीड़ितों ने बताया कि दबंगों द्वारा लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा है तथा यह धमकी दी जा रही है कि सुलह न हुए तो अंजाम बुरे होंगे।

Post a Comment

0 Comments