कानपुर नगर
आज 11 मई 2020 दिन सोमवार कानपुर महानगर मैं नगर निगम कानपुर एवं प्रदेश की जानी मानी पशु प्रेमी कामना पांडे के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं बेजुबान जानवरों को भोजन पहुंचाने का देने का काम लॉक डाउन के दौरान बड़ी कुशलता से चलाया जा रहा है और कानपुर में 100 से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से उन्हें 10 से अधिक समूह में बांटा गया है जोगी कानपुर महानगर में प्रतिदिन ढाई हजार से अधिक सड़क पर रहने वाले कुत्तों एवं 800 से अधिक गायों को भोजन पहुंचाने का कार्य पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन किया जा रहा है इसी क्रम में कमल कांत तिवारी के नेतृत्व में बाबू पूर्वा किदवई नगर मैं जानवरों को सड़क पर भोजन पहुंचाने के लिए बनाई गई टीम जोकि बाबू पुरवा बाकरगंज मुंशी पुरवा नया पुल बाबा कॉलोनी किदवई नगर चौराहा बाकरगंज 40 दुकान एच ब्लॉक चौराहा 10 दुकान 6 नंबर गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में 15 दिन 150 से अधिक सड़क के कुत्तों एवं 50 से अधिक गायों को भोजन करा रही हैं और अभी तक लॉक डाउन के दौरान 2500 से अधिक कुत्तों एवं 800 से अधिक गायों को भोजन करा चुकी है जिसमें की मुख्य रूप से श्री देवराज जोशी नीत कुमार सिंह एडवोकेट प्रवेश सिंह मुन्ना ,विश्वजीत सिंह राठौर श्रीमती रीता नवीन लाल ,राजीव उपाध्याय ,अबरार अली ,श्री सुरेश सिंह, कमल कांत तिवारी, हिमांशु सुभाष तिवारी एवं कामना पांडे आदि प्रमुख थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment