मरीजों को मोटिवेट करने के लिए जब डॉक्टरों ने करा डांस

  कानपुर नगर



 हैलट अस्पताल में अब करोना मरीजों को सही करने के यहां के डॉक्टरों ने नई तकनीक निकाली  है यहां पर दवा के साथ-साथ डॉक्टर्स डांस करके मरीजों को मोटिवेट कर रहे हैं और मरीजों को स्वस्थ करने में जुटे हुए हैं डॉक्टरों का प्रयास है कि मरीज के नेगेटिव सोच खत्म और व सकारात्मक सोचें और जल्दी से स्वस्थ होकर अपने घर जाएं हैलट अस्पताल के डॉक्टरों का यह जज्बात तब देखने को मिल रहा है जब यहां के जूनियर डॉक्टर खुद करोना पॉजिटिव हो चुके हैं और सौ से अधिक डॉक्टर्स क्वार्टइन किए गए हैं उसके बाद भी यह अपने जज्बे के साथ मरीजों के इलाज करने में जुटे हुए।

इस बार ऐसे बहुत से कई उदाहरण मिले जहां पर डॉक्टरों ने जी तोड़ मेहनत करके मरीजों की देखभाल की है और मरीजों को मौत के मुंह से वापस ले आए है । 

ऐसा डॉक्टर भगवान का ही स्वरूप है जो आज इस विषम परिस्थिति में भी डटकर खड़े हुए हुए और हर मुसीबत का डटकर सामना करना साथ ही ना खुद हार मान गए ना ही दूसरों को हार मानने दे रहे हैं और हम लोग के बीच एक कुछ ना कुछ ऐसा लग रहे हैं जिससे कि सब प्रेरित होते रहे एक नए जीवन के लिए ऐसे डॉक्टरों को हम लोगों को धन्यवाद कहना चाहिए कि वह अपने परिवार को छोड़कर हम जैसे परिवारों के लिए आज खड़े हैं व जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments