Corona warriors को सलाम करने एक साथ आए बॉलीवुड के सौ बड़े सिंगर्स, 14 भाषाओं में आएगा सॉन्ग


कोरोनावायरस की जंग से लड़ने के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स अपने जान तक दाव पर लगा रहे हैं. देशभर के ऐसे महान कोरोना योद्धाओं को एक अलग तरीके से सम्मान देने के लिए आशा भोसले, सोनू निगम और कुमार सानू जैसे 100 सिंगर्स ने एक एंथम रिकॉर्ड किया है. इस एंथम का नाम है- वन नेशन, वन वॉइस, जिसे 14 अलग-अलग भाषाओं में रिकॉर्ड किया गया है.

इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (आईएसआरए) की तरफ से सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर 3 मई को कोरोना वॉरियर्स को इस एंथम को डेडिकेट करेंगी. यह एंथम देशभर के टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा.

कोरोना वॉरियर्स के लिए सिंगर्स की इस पहल पर बात करते हुए आशा भोसले ने कहा कि सिंगर्स एक कलाकार होते हैं, जो कि हमेशा म्यूजिक के जरिए पब्लिक की फीलिंग को एक्सप्रेस करते हैं. उन्होंने कहा कि इस समय हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वन नेशन के रूप में कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं. ऐसे में देश के सिंगर्स ने आईएसआरए के तहत वन वॉइस में अपना प्यार जाहिर करने के लिए यह गाना गाया है.

इस एंथम में जिन सिंगर्स ने अपना योगदान दिया है, उनमें आशा भोषले के अलावा अलका यागनिक, अनूप जलोटा, हरिहरण, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, मनू, महालक्ष्मी अय्यर, पंकज उदास, एसपी बालासुब्रमण्यम, शान, सोनू निगम, तलत अजीज, उदित नारायण, शंकर महादेवन, जसबीर जस्सी जैसे सिंगर्स शामिल हैं.


Post a Comment

0 Comments