कानपुर /महाराजपुर -- शिवम् चौहान
महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव पुरवामीर के नवयुवाओं ने वह कर दिखाया जो वाकई में काबिले तारीफ है पुरवामीर में मां कात्यायनी गजानन युवा टीम द्वारा गांव पुरवामीर पर आधारित एक लघु फिल्म का निर्माण किया गया है
फिल्म को बनाने वाले एमकेजी टीम के मेंबर्स ने बताया कि यह फिल्म गांव पर आधारित है इस फिल्म के जरिए पुरवामीर की सुंदरता का बखान किया गया है पुरवामीर में क्या चीज है जो देखने लायक है इसके साथ ही पुराना पुरवामीर और नए पुरवामीर में अंतर क्या है इन सब चीजों से जीरो कॉस्ट में बनी यह फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद लोगों में कौतूहल है
ग्रामीणों से हुई बातचीत में बताया गया कि इन सभी नवयुवकों में गजब का उत्साह है जिसके चलते यह कुछ भी करने में नहीं झिझकते है
पुरवामीर ग्राम प्रधान वंदना सिंह गौतम ने बताया कि गांव पर बनी इस फिल्म में बच्चों ने गांव की सुंदरता को दिखाया है मैं इन सभी को फिल्म रिलीज होने की अग्रिम शुभकामनाएं देती हूं।
इस लघु फिल्म में जो लोग गांव से पलायन कर चुके हैं उनके बारे में भी विशेष तौर से बताया गया है फिलहाल फिल्म के निर्माता से हुई बातचीत में बताया गया कि अभी लगभग 3 महीने की मेहनत के बाद फिल्म को तैयार किया गया है जिसका पोस्टर आज जारी किया गया है जल्दी ही लॉक डाउन के बाद फिल्म को रिलीज भी करेंगे।
इस फिल्म को देखकर युवा वर्ग प्रेरित होगा तथा जो लोग गांव से पलायन कर रहे हैं उनको भी कुछ सीख मिलेगी इसके साथ ही इस फिल्म में एक स्लोगन दिया गया है जो इन दिनों काफी चर्चा में है हर एक जुबा में सिर्फ एक ही नाम है *आओ कभी हमार गांव*
0 Comments
Thank you for your valuable comment