नेहरुयुवा केंद्र के वालेंटियर लोगो को जागरूक कर डाउनलोड करवा रहे आरोग्य सेतू ऐप

 कानपुर/महाराजपुर  संवाददाता योगेश दीक्षित
सरसौल नेहरुयुवा केंद्र कानपुर नगर युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के वालेंटियर्स और युवा मंडल गाँवो में लोगो को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक कर रहे है तथा लोगों को आरोग्य सेतू ऐप की जानकारी प्रदान कर रहे है तथा सभी के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड करवा रहे है विकास खण्ड सरसौल के वालेंटियर रामशंकर तिवारी  ने बताया कि कोरोना महामारी के बारे में गाँवो में लोगो को जागरूक कर रहे है तथा अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखने के लिए भी लोगो को प्रेरित कर रहे है तथा लोगो से यह अपील भी कर रहे है कि यदि आवश्यक न हो तो घरो से बाहर न निकले लॉक डाउन का पालन करे यदि जरूरी सामान की खरीददारी के लिए घरो के बाहर निकले तो शोसल डिस्टेन्स का पालन करे और लोगो से कम से कम एक से दो मीटर की दूरी बनाए रखे तथा चेहरे में  मास्क लगा कर य गमछा बांध कर ही निकले अपने अपने हाथों को लगातार साबुन से अच्छी तरह कम से कम  बीस  सेकेंड तक हाथो को अच्छे से धोये तथा बताया कि नेहरुयुवा केंद्र कानपुर नगर के जिला युवासमन्वयक के प्राप्त निर्देशानुसार  सबसे जरूरी है कि जितने ज्यादा से ज्यादा हो सके सभी के मोबाईल फोन पर आरोग्य सेतू ऐप जरूर डाउनलोड करवाये उसी क्रम में हम अपने युवा मंडलो के सहयोग से गाँवो में जाकर लोगो को जागरूक करने के साथ साथ  उनके मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतू ऐप भी डाउनलोड करा कर इंस्टाल करा रहे है  तथा लोगो को ये भी बता रहे है कि आरोग्य सेतु  ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है
एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है. यह खास ऐप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा तथा आप को कोरोना से कितना संक्रमण है उसकी भी ये ऐप ट्रेकिंग करता है जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रामशंकर तिवारी,विजय कुमार,युवामण्डल हिमांशु मिश्रा,राजेश त्रिपाठी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments