प्रख्यात ध्रुपद गायक पं. विनोद कुमार द्विवेदी का जन्मोत्सव धूम धाम से नादोपसना (१२ घंटे का ऑनलाइन मूसिक फेस्टिवल ) ऑनलाइन प्रस्तुतियों के माध्यम से मनाया गया

कानपुर नगर 
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्रुपद धमार गायक पंडित विनोद कुमार द्विवेदी का 59 वां जन्म उत्सव उनके शिष्य/शिष्याओ ने धूम धाम से देश के प्रतिष्ठित गायकों एवं वादकों द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से मनाया गया। इन प्रस्तुतियों में गायन ध्रुपद धमार ख़्याल गायन पखावज वादन सितार वादन वायलिन तथा स्लाइड गिटार की अविस्मरणीय प्रस्तुतियां रहीं। ज्ञात हो कि पंडित द्विवेदी उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी तथा ध्रुपद केंद्र कानपुर के निदेशक/गुरु हैं तथा आपको देश विदेशों में दर्जनों अवार्डों एवं सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले आमंत्रित कलाकार पंडित बृजभूषण गोस्वामी , पंडित केशव तलेगांवकर , पंडित देवेंद्र वर्मा ,पंडित समीर भालेराव ,श्री प्रशांत मिश्रा, श्रीमती मंगला तालेगांवकर , पंडित अवधेश कुमार द्विवेदी, श्री मनोज सोलंकी, शुभ्रा तलेगांवकर, अक्षय शुक्ला कृति गुप्ता इत्यादि थे। कार्यक्रम का समापन पंडित विनोद कुमार द्विवेदी एवं उनके सुपुत्र आयुष त्रिवेदी ने किया पखावज पर संगत मुकेश द्विवेदी ने की ।यह कार्यक्रम रंजना देवी संगीत महाविद्यालय के फेसबुक पेज से प्रसारित हुआ।इस कार्यक्रम का आयोजन रंजना देवी संगीत महाविद्यालय एवं ध्रुपद केंद्र कानपुर के विद्यार्थियों ने किया था यह कार्यक्रम पंडित विनोद कुमार द्विवेदी जी के गुरु जी पंडित काशीनाथ शंकर  बोडस जी को भी समर्पित किया गया। कार्यक्रम के श्रोता संपूर्ण विश्व के थे जिसमें कई कई अलग देशों के लोग भी शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments