नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र(उत्तर प्रदेश)की तरफ पुलिस प्रसासन व वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया।

 कानपुर -- विनय प्रकाश मिश्रा
 आज नारी जागृति एवं समस्या निदान केंद्र ने कोविंड 19 आपदा के समय कोरोना योद्धाओं का ससम्मान प्रशस्ति पत्र देकर कियाl प्रबंधक सीमा त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना फाइटर्स में  पुलिस कर्मियों में बर्रा के एस ओ रंजीत रॉय ,इंद्रजीत जी,राजेश जी,रमाकांत तिवारी,बाबू पुरवा के एस ओ राजीव सिंह,पिंक चौकी में सरिता मिश्रा, नौबस्ता के एस ओ आशीष शुक्ला समाज सेवी में एल पी सिंह, मिथलेश गुप्ता,वा समाज की अत्यधिक चिंता करने वाले विनय प्रकाश मिश्रा(योगाचार्य)व वरिष्ठ पत्रकार।जो की योगा एवं व्यायाम के जरिये लोगों को स्वास्थ्य रहने के तरह तरह के ऑनलाइन योगा के टिप्स भी देते रहते है।और योग गुरु विनय प्रकाश मिश्रा जी का कहना है की आज हर व्यक्ति को अपने अपने घर पर ही योग और प्राणायाम भी करना अति आवश्यक है क्यकी प्राणायाम से हमें अत्यधिक ऊर्जा मिलती है और तमाम तरह की असाध्य बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है। करो योग रहो निरोग।  समस्त पुलिस कर्मियों का उनके अच्छे कार्यों के लिए जो कोरोना योद्धा बन कर जरूरत मन्द की मदद कर रहे हैं उनका सम्मान किया गया। पुलिस प्रसासन के भाई एवं  पत्रकार भाई अपनी जान को जोखिम में ड़ालते हुये और अपने घर परिवार अपने बीबी बच्चो की चिंता किये बगैर समाज में रह रहें लोगों की सेवा कर रहे हैं सम्मान देने के लिए वरिस्ठ उपाध्यक्ष अनिता मिश्रा, महामंत्री जुली तिवारी ,शुभा,उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments