कानपुर नगर।
जनपद कानपुर नगर में हुई ओलावृष्टि और तूफान के कारण तहसील बिल्हौर क्षेत्र अंतर्गत आज दुखद घटना घटित हुई पेड़ की डाल गिरने से बृजेश नाम के व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तत्काल मौके पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा राहत कार्य किया गया तथा दैवीय आपदा के अंतर्गत 4 लाख रुपये की सहायता राशि मृतक के परिजनों को दिये जाने जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन आपके साथ है ।
बिल्हौर क्षेत्र में निम्न ग्रामों में जनहानि पशु हानि हुई है। जिसके अंतर्गत शासन द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर टीमों को भेजा गया जिसके द्वारा दुर्घटना का आकलन किया गया। जिसका विवरण निम्न प्रकार है । रहीमपुर विषधन में मुर्गी फार्म की दीवार गिरने से सटे हुए दाना की बोरी रखी थी। तेज तूफान और ओलावृष्टि के कारण मुर्गी फार्म की दीवार गिर गयी । दीवार गिरने से दाना की बोरी मो0 शमीम पुत्र मो0 शरीफ उम्र लगभग 40 वर्ष समान रूप से घायल हो गये । ग्राम रहीमपुर विषधन में मो0 शमीम पुत्र मो0 शरीफ के मुर्गी फार्म की तेज तूफान और ओलावृष्टि से दीवार गिरने से लगभग 1700 मुर्गी के बच्चे दबकर मर गए।
औरंगपुर सांभी में तेज तूफान व ओलावृष्टि से ग्राम औरँगपुर सांभी मैं बने आईटीआई की दीवार गिरने से बददू पुत्र नन्ही जाति कोरी उम्र 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनको हैलट हॉस्पिटल कानपुर नगर रेफर किया गया।दीवार गिरने से बद्दू वाह सिद्धनाथ पुत्र नन्ही जाति कोरी कि आईआईटी की दीवार गिरने से 8 बकरियां दबकर मर गई।
बम्भियापुर में तेज तूफान व ओलावृष्टि से बृजेंद्र पुत्र रामाआसरे जाति नाई उम्र लगभग 35 वर्ष , राम सिंह के खेत के पास गूलर का पेड़ गिर जाने से मृत्यु हो गयी , मृत्यु की घटना दैवी आपदा के अंतर्गत आएगी। इनके तीन नाबालिग बच्चे क्रमशः प्रभात उम्र लगभग 8 वर्ष, श्रष्टि उम्र लगभग 5 वर्ष व कनक उम्र लगभग 3 वर्ष है। मृतक बृजेश की वारिस पत्नी सुनीता है। सरोजनी पत्नी अश्वनी कुमार उम्र लगभग 45 वर्ष जाति कोरी गूलर का पेड़ गिरने से समान रूप से घायल हो गयी हैं।
गढ़ गांव पंचायत बेनीपुर में भी तेज तूफान ओलावृष्टि के दौरान बाबूलाल पुत्र भिम्मा उम्र लगभग 80 वर्ष खेतों में कार्य करने के दौरान ओलावृष्टि से गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
0 Comments
Thank you for your valuable comment