मंडलायुक्त की अध्यक्षता में तथा नोडल अधिकारी अनिल गर्ग व IG मोहित अग्रवाल की उपस्थिति में शिविर कार्यालय में कोविड-19 की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न



कानपुर
मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में तथा नोडल अधिकारी अनिल गर्ग व IG मोहित अग्रवाल की उपस्थिति में शिविर कार्यालय में कोविड-19 की समीक्षा हुई समस्त एक्टिव केस की समीक्षा में पाया गया कि 49 कोविड मरीज डिस्चार्ज होने की स्थिति में हैं कल admit तीनो मरीजों की हालत स्थिर बताई गई आज एक नया पॉजिटिव केस पाया गया एक्टिव केस की संख्या 112 हो गई CMO ने बताया कि नई कोविद पालिसी के अनुसार अब कोई घोषित कोविड मरीज का फॉलोअप दूसरा सैम्पल 12वें दिन लिया जाएगा
समीक्षा में पाया गया कि आज 1170 सैम्पल लंबित हो चुके हैं LLR लैब के इंचार्ज डॉ प्रशांत ने बताया कि आज रात व सुबह 02 से 03 रिपोर्ट आ सकती हैं आज 327 सैम्पल लिए गए हैं जिसमे 140 सैम्पल प्रवासी श्रमिकों के 99 सैंपल हॉट-स्पॉट से लिये गए है मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि खाने की गुणवत्ता सही होनी चाहिए IG मोहित अग्रवाल ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए हाईवे पर आश्रय स्थल बनाएं जाये जहां पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये ,यह लोग पैदल कदापि न चले बसों से अपने गंतव्य स्थान भेजे जाय

बैठक में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ,DIG अनन्त देव, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्य GSVM डॉ ऋचा गिरी सहित सभी SP, WHO व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments