२१ जून "वर्ल्ड योगा दिवस" के अवसर पर हंबल हार्ट एंड कॉम माइंड कार्यक्रम का हुआ ऑनलाइन आयोजन देश भर से लोगो ने लिया हिस्सा

कानपुर 
योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है। 

 योग दिवस के अवसर में मिस्टर पीएसपी इवेंट्स द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम का आज सीधा प्रसारण वेबिनार द्वारा किया गया , इस ऑनलाइन आयोजन  में देश के अलग अलग जिलों से लोगो ने हिस्सा लिया एवं अपनी एकता व अखंडता का परिचय दिया। 

ऑनलाइन सेशन मेे कामकाजी एवं गृहस्थ जीवन की महिलाओं ने आगे आकर हिस्सा लिया एवं योग द्वारा होने वाले फायदों के बारे में बताया।
कंपनी डायरेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह परिहार ने बताया  कि "योग दिवस "के अवसर में  इस तरीके के आयोजन का मुख्य उद्देश्य , दुनिया भर में योग के प्रति भारत के योगदान को दिखाना है , एवं सभी को योग द्वारा होने वाले लाभ की जानकारी देनी है , योग को सिर्फ एक दिन ही नहीं हर रोज़  स्वस्थ शरीर के लिए करना चाहिए ।

 इस ऑनलाइन सेशन में बॉलीवुड की सेलेब्रिटी सना खान , चेष्ठा मेहता , ऋषभ ठाकुर ,सौरभ कौशिक कानपुर के उद्योगपति राहुल सलोनिया समाजसेवी रजत गौर , अंकुश सिंह एवं अन्य लोग जुड़े एवं समाज को योगा करने एवं उसको रोजाना जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments