२१ जून "वर्ल्ड योगा दिवस" के अवसर पर हंबल हार्ट एंड कॉम माइंड कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन ।

कानपुर 
कारोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए, विश्व योग दिवस के अवसर पर मिस्टर पीएसपी इवेंट्स एंड प्रोडक्शन द्वारा , ऑनलाइन योगा सेशन का आयोजन किया जा रहा है , इस कार्यक्रम में मुख्य योगा इंस्ट्रक्टर योग गुरु शिपली घोसाल है, देश भर से अलग अलग राज्यो से लोग इसमें हिस्सा लेंगे एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योग करेंगे।

कंपनी डायरेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह परिहार ने बताया  कि "योग दिवस "के अवसर में  इस तरीके के आयोजन का मुख्य उद्देश्य , दुनिया भर में योग के प्रति भारत के योगदान को दिखाना है , एवं सभी को योग द्वारा होने वाले लाभ की जानकारी देनी है , योग को सिर्फ एक दिन ही नहीं हर रोज़  स्वस्थ शरीर के लिए करना चाहिए ।

देश भर से आए हुए रजिस्ट्रेशन में युवाओं ने बढ़ चड़ कर हिस्सा लिया है, इस ऑनलाइन सेशन में बॉलीवुड के सेलेब्रिटी, कानपुर के उद्योगपति, समाजसेवी एवं अन्य लोग भी जुड़ेंगे एवं समाज को योगा करने एवं उसको रोजाना जीवन में अपनाने का संदेश देंगे।


Post a Comment

0 Comments