सरसौल संवाददाता योगेश दीक्षित
★व्यापारी व ग्राहक दोनों को करना पड़ता है दिक्कतों का सामना।
★ 10 किलोमीटर की रेंज में नहीं है एक भी एटीएम।
। आजकल इस आधुनिक समय में लोग जेब में एक रुपए ना रखते हुए भी पूरे देश का भ्रमण करते हैं सिर्फ एक एटीएम कार्ड के भरोसे।
वहीं एक ऐसा स्थान है जहां पर एटीएम मशीन ना होने की वजह से व्यापार में बुरा प्रभाव पड़ रहा है व्यापारी तथा ग्राहक दोनों को ही खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आइए नजर डालते हैं खास खबर पर।
नर्वल तहसील के विकासखंड सरसौल के अंतर्गत आने वाले पुरवामीर कस्बे में रोजाना दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग व्यापार करने तथा खरीदारी करने आते हैं व्यापारियों से हुई बातचीत में जानकारी प्राप्त हुए की पुरवामीर में व्यापारिक हब बन चुका है व्यापार के मामले में अब लोग दूर-दूर से यहां पर खरीदारी करने आते हैं लेकिन एटीएम मशीन की कमी की वजह से लोग खरीदारी नहीं कर पाते है।
दुकानदारों ने बताया कि पुरवामीर में सिर्फ एक उत्तर प्रदेश बड़ौदा ग्रामीण बैंक है जिसके सहारे क्षेत्र के लगभग 20 से 25 गांव हैं बैंक में अत्यधिक लोड होने की वजह से लोगों को समय पर पैसा नहीं निकल पाता है इसके साथ ही और भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है
यदि पुरवामीर क्षेत्र में एटीएम मशीन लग जाए तो कहीं तक मुश्किलें कम हो सकते हैं।
एटीएम मशीन लगने के कई तरह के फायदे हैं जैसे कि बैंक का लोड कम होगा, व्यापारियों को व ग्राहकों को समस्या नहीं होंगी।
आजकल के डिजिटल जमाने में छोटे-छोटे गांव भी तरक्की की ओर अग्रसर है वही सारी मूलभूत सुविधाएं होते हुए भी पुरवामीर में एटीएम मशीन की कमी से व्यापार में प्रभाव पड़ रहा है।
नवयुवाओं से हुई बातचीत में बताया गया कि सामान लेने के लिए पुरवामीर जाओ तो पहले बैंक में लाइन लगाओ घंटों बाद कहीं नंबर आता है इससे अच्छा 10 किलोमीटर आगे सरसौल में एटीएम मशीन लगे होने के कारण लोग वहीं पर जाकर पैसा ट्रांजैक्शन करते हैं और वहीं से खरीदारी भी करते है।
इससे पुरवामीर के व्यापारियों में खासी मायूसी रहती है लगातार कई बार एटीएम मशीन लगवाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली, इसे कहीं ना कहीं जानकारी का अभाव ही माना जाएगा।
आपको बताते चलें कि एटीएम मशीन उस जगह पर लगाई जाती है जहां पर रोजाना 100 से अधिक ट्रांजैक्शन हो, स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक पुरवामीर बड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां पर रोजाना 200 से 300 ट्रांजैक्शन होंगे लोग दिनोंदिन आधुनिक युग में ढल रहे है।
पुरवामीर के दर्जनों दुकानदारों से हुई बातचीत में सिर्फ एक चीज की कमी एटीएम मशीन की बताई गई है।
व्यापारियों ने कहा यदि एटीएम मशीन पुरवामीर में लग जाए तो कहीं तक व्यापार में भी फर्क पड़ेगा।
0 Comments
Thank you for your valuable comment