कानपुर
कोविड धनात्मक रोगियों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत एल-1 अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाए स्वास्थ्य विभाग warfooting पर कार्य करे यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे द्वारा आज कोविड समीक्षा बैठक में दिये गए।
समीक्षा बैठक में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि ने बताया कि जनपद में अभी तक मिले धनात्मक रोगियों में 84 % लक्षण बिहीन मरीज मिले हैं मृत्यु में अधिकांश मरीज अधिक उम्र के व अन्य वीमारियों से ग्रसित रोगी की मृत्यु हुई है जनपद में 70% मामले 40 वर्ष से कम आयु वालों के है जिन्हें घर से बाहर निकलने अधिक संपर्क में रहने मास्क का उपयोग न करने तथा साफ-सफाई में लापरवाही बरतने से कोरोना हुआ।
नवनियुक्त एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि सड़क, बाहर लोगो को दोपहिया वाहन पर मास्क व हेलमेट न लगाने पर कठोर कार्यवाई की जाएगी सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक, शारीरिक दूरी भी आवश्यक होगी।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि ESI अस्पताल किदवई नगर व पांडुनगर एक-दो दिन में कोविड अस्पताल, इलाज की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी प्राइवेट अस्पतालों में 100 बेड भी मरीज के भुगतान के आधार पर कोविड इलाज करने की व्यवस्था को भी दो दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
समीक्षा में पाया गया कि अब तक जनपद में कुल 833 धनात्मक रोगी पाए गए 32 मृत्यु व 481 ठीक होने के पश्चात 320 एक्टिव बचे है बैठक में नोडल अधिकारी अनिल गर्ग, आईजी मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, डॉ ऋचा गिरी, डॉ आरबी कमल, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment