लघु फिल्म, युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है यह फिल्म।


महाराजपुर संवाददाता योगेश दिक्षित
नर्वल तहसील के विकासखंड सरसौल के अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव के नव युवाओं ने वह कर दिखाया जो वाकई में काबिले तारीफ है।
ग्राम पुरवामीर के रहने वाले युवकों ने गांव के ऊपर एक लघु फिल्म बनाकर युवाओं को प्रेरित किया है उनके जज्बे को देखते हुए पूरे क्षेत्र में जमकर तारीफ की जा रही है।

इस लघु फिल्मों में गांव की सुंदरता गांव के लोगों की सोच व किस तरह  आज भी गांव के लोगों में प्रेम व ईश्वर के प्रति आस्था बनी हुई है।

फिल्म को बनाने वाले शुभम साहू शशांक गुप्ता वह प्रमोद सविता ने बताया कि फिल्म बनाने के लिए गांव के तमाम लोगों ने सहयोग किया हम लोगों के लिए फिल्म बनाना सिर्फ एक कल्पना की लेकिन सभी के सहयोग से लघु फिल्म का निर्माण किया गया।

यह फिल्म सिर्फ गांव को समर्पित थी अब आगे आने वाले समय में कुछ बड़ा करने की इच्छा है जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।वही इस मूवी में व्यापार पर्यटन देवस्थान सहित खेत खलियान वह किसानों को मुख्य रूप से दिखाया गया है।

Post a Comment

0 Comments