कानपुर
मंडलायुक्त कैम्प कार्यालय में डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी अनिल गर्ग व आईजी मोहित अग्रवाल की उपस्थित में कोविड 19 की समीक्षा हुई मंडलायुक्त ने CMO को निर्देशित किया की प्रत्येक गांव में 02 माह पूर्व अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों यथा हाइपरटेंशन, रक्तचाप, शुगर श्वास, किडनी, लीवर आदि रोगों वाले लोगों का डेटा पोर्टल पर है उसे "आशा "को उपलब्ध कराया जाये गांवो में आये माइग्रेंट श्रमिकों के सैम्पल लेते समय ऐसे लोगों का सैंपल लिया जाये भीतरगांव ब्लॉक के प्रवासी श्रमिकों के सैम्पल और बढ़ाने का निर्देश मंडलायुक्त ने दिया समीक्षा में मंडलायुक्त डॉ बोबडे ने DIG अनंतदेव को निर्देशित किया कि कांशीराम अस्पताल में जिन थानों के मेडिको लीगल केस आते हैं उन्हें KPM व उर्सला अस्पताल में स्थानांतरित किया जाये।
अनिल गर्ग ने समीक्षा में पाया कि LLR (एल 3) में 71 कोविड मरीज भर्ती हैं डॉ ऋचा गिरी ने बताया कि 15 मरीज ICU में हैं शेष सभी मरीज एल 1 व एल 2 स्तर के अस्पताल के स्तर के हैं विदित हो कि LLR को गंभीर बीमारियों हेतु रक्षति रखना है। समीक्षा कर अन्य मरीजों को स्थानांतरित करने का निर्देश नोडल अधिकारी द्वारा दिये गए समीक्षा में पाया गया कि आज मिले धनात्मक रोगियों में 05 मरीज फॉलोअप के हैं अर्थात पहले से admit धनात्मक रोगी हैं समीक्षा में यह भी पाया गया कि पश्चिम बंगाल की धनात्मक रोगी 25 दिन बाद नेगेटिव आई समीक्षा में पाया गया कि एक व्यक्ति उड़ान सेवा से आने वालों में धनात्मक पाया गया मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि spicy jet के अधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रस्थान वाले जनपद को अवगत कराते हुए वास्तविक कांटेक्ट ट्रेसिंग, ट्रैकिंग की जाये।
अपर निदेशक स्वास्थ्य ने नोडल अधिकारी को बताया कि मंडल के समस्त जनपदों के नान कोविद राजकीय चिकित्सालयों में आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं संचालित हैं आज प्राप्त CMO की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में आज 17 नवीन धनात्मक व अब तक 724 धनात्मक रोगी पाए गए आज 30 मरीज डिस्चार्ज हुए अबतक कुल 426 मरीज डिस्चार्ज हुए एक्टिव केस 271 हैं।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment