बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर दी जान।

मुंबई 

जन्म : 21 जनवरी 1986  ● निधन :14 जून 2020

ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे रविवार को उन्‍होंने मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ऐसा कहा जा रहा है कि उनके नौकर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी 35 साल के सुशांत ने खुदकुशी क्‍यों की, इसको लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है सुशांत ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में काम किया था।

सुशांत का जन्म पटना में हुआ था। 2000 के शुरुआत में उनका परिवार दिल्ली में बस गया था सुशांत की 4 बहनें हैं उनमें से एक मीतू राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

●सुशांत के सुसाइड से पहले 8 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने मलाड की एक बिल्डिंग से 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी।

●वे आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ड्राइव में नजर आए थे, उन्होंने जी टीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता से एक्टिंग की शुरुआत की थी।

●फिल्म छिछोरे में उन्होंने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था, जो खुदकुशी की कोशिश करने वाले बेटे को डिप्रेशन से उबारता है।

धोनी की बायोपिक साबित हुई थी सुशांत के लिए टर्निंग प्वॉइंट

इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एम एस धोनी की बायोपिक सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था. सुशांत इसके अलावा फिल्म सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे. सुशांत की अपकमिंग फिल्म किजी और मैनी थी इस फिल्म का कुछ समय पहले फर्स्ट लुक भी रिलीज हुआ था।

12 फिल्मों में काम किया

काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यू यॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा आदि फिल्मों में काम किया था।

सुशांत सिंह राजपूत द्वारा पोस्ट की गई लास्ट  इंस्टाग्राम पर फोटो,,मां के लिए लिखे कुछ शब्द ,,लिखा आँसुओ मे सब उड़ रहा है


Post a Comment

0 Comments