कानपुर
सभी कंटेन्मेंट जोन की मैपिंग की जाय अत्यधिक केस वाले क्षेत्र विशेष रूप से शिवनगर के कंटेन्मेंट क्षेत्र का पुनः निर्धारण करते हुए बफर जोन भी बनाया जाये यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने आज कोविड की समीक्षा बैठक में दिए समीक्षा में पाया गया कि कानपुर में स्मार्ट लक्षित सैंपलिंग के कारण धनात्मक रोगी अधिक मिल रहे है इसमें अनलॉक व लोगों द्वारा असावधानी बरतना भी प्रमुख कारण है।
मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे एवं आईजी मोहित अग्रवाल ने होने वाली मौतों पर चिंता, दुख प्रकट करते हुए निर्देश दिए कि डॉक्टर संजीदगी से आगे आये और मरीजों विशेष रूप से अधिक उम्र के अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित धनात्मक रोगियों पर ठीक से ध्यान देने की जरूरत है समीक्षा में यह पाया गया कि क्वारीटाईन केंद्रों में कुल औसतन 450-500 लोग रहे हैं डॉक्टरों डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने बताया कि किसी अज्ञात संक्रमित व्यक्ति के खाँसने से व सम्पर्क में आने से अधिक धनात्मक रोगी पाए गए हैं मंडलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि एलएलआर के होल्ड़िंग एरिया में क्रिटिकल मरीजों के इलाजमें कोई लापरवाही ना बरती जाए जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि आज शिवनगर कॉलोनी में राशन का वितरण किया गया।
बैठक में डीआईजी अनंतदेव कार्यवाहक प्रधानाचार्य जीएसवीएम डॉ आरबी कमल, डॉ ऋचा गिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment