बकरीद की तैयारी के संबंध में मुस्लिम धर्मगुरुओं,तथा जिम्मेदार लोगों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशो के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए, सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि पूर्व की ही तरह सामूहिक नमाजे अदा नही की जाएंगी। कुर्बानियां खुले में नहीं होंगी बंद स्थानों पर पूरी व्यवस्था के साथ पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही परंपरागत तरीके से कुर्बानी की जाएगी, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नही की जाएंगी। बकरीद के मौके पर जानवरों के बाजार नही लगेंगे ,सर्व सहमति से यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी किसान जानवरों को लेकर आते है उनकी व्यवस्था कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सम्बन्धित एसीएम ,सी0ओ0 के द्वारा मौके का निरीक्षण कर स्थल का चयन करेंगे जिसमे जानवर बिक्री की जा सके किसी भी स्थिति में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लखन न हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन भी कराया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बकरीद से पहले सभी क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई की जाये, नाले नालियों की गन्दगी को साफ किया जाये तथा कूड़े अड्डो व जिन स्थानों पर कूड़ा डाला जाता है उन स्थानों पर पहले से ही सफाई करा दिया जाये और समस्त कूड़े अड्डों पर छोटे ,बड़े कंटेनर रखवा दिया जाये ताकि लोग कुर्बानी के बाद उसका अपशिष्ट पॉलिथीन में रखते हुए डस्टबिन में ही डालें सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वह निकलने वाले अपशिष्ट को डस्टबिन में ही डालें ताकि उसका निस्तारण सुव्यवस्थित तरीके से किया जा सके खुले में अपशिष्ट ना डालें जिससे नगर निगम कर्मियों को उसको उठाने में असुविधा हो और अन्य लोगों को उसकी वजह से समस्या हो । उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गलियों में छोटे-छोटे हाथ वाली कूड़ा गाड़ी भी लगाए और उसको उठाने के लिए शिफ्ट में कर्मचारियों की डियुटी भी लगाए । थानावार नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए जिससे की सूचना मिलने पर तत्काल अपशिष्ट का निस्तारण किया जा सके।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पानी, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक प्रारंभ होने से पहले जिलाधिकारी तथा संपूर्ण उपस्थित लोगों ने विगत दिनों ओसामा जी के निधन होने पर 2 मिनट का मौन किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु गुप्ता, एसपी ईस्ट , एसपी वेस्ट, समस्त एसीएम ,शहर काजी आलम रजा नूरी , शहर काजी हाजी कुद्दुश तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment