एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के सौजन्य से वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफल हुआ।


कानपुर
नगर आज एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के स्टेट असिस्टेंट चीफ  बीपी पांडे के द्वारा आदर्श पार्क डब्ल्यू ब्लॉक केशव नगर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें स्टेट असिस्टेंट चीफ  बीपी पाण्डेय कानपुर डिप्टी  चीफ श्याम सुंदर मिश्रा जी,  चंद्रशेखर मिश्रा,आजाद राजा बाजपेई जी दुर्गेश पांडे विकास कुमार सुमित कुमार व विनय प्रकाश मिश्रा(योगाचार्य) भी उपस्थित रहे। और यह भी कहा की हरे भरे बनस्पतीयो को लगाने से हमारे वायु मॉडल का वातावरण भी अत्यधिक सुन्दर और सुशोभित होता है साथ ही ऑक्सीजन की भी कमी नहीं रहती वातावरण सुद्ध रहता है आज के समय में हर व्यक्ति को कमसेकम कम दो से तीन पौधे अपने अपने घर के आस पास पार्को व बगीचों में आदि जगह लगाना चाहिए। जिससे हमारा कानपुर शहर ग्रीन सिटी बन सके और प्रदूषण मुक्त हो सके इसमें सभी मनुष्यों को आगे बढ़ चढ़ का हिस्सा लेना चाहिए इसके साथ साथ यह भी बताया की इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी लोग अपने अपने घरों में रह कर पंच प्राणयाम करना अति आवश्यक है अनुलोम विलोम, कपाल भाँति, भस्तिका, उदगीत, व भ्रामरी प्रणाम नित्य प्रति दिन करना चाहिए जिसमे हमारे अंदर एक आध्यत्मिक ऊर्जा उत्पन्न होती है और अनेको रोगों से लड़ने की रोग प्रतिरोधक छमता भी बढ़ती है करो योगा रहो निरोग। कानपुर डिप्टी चीफ श्याम सुंदर मिश्रा, के निवास स्थान के पास डब्ल्यू ब्लॉक केशव नगर नौबस्ता कानपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments