महाराजपुर संवाददाता - शिवम् चौहान
नर्वल तहसील क्षेत्र में पत्रकारों को एकत्रित करने के लिए तथा समूह में काम करने को प्रेरित करने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है।
नर्वल में तहसील होने के बाद से लगातार कई बार प्रेस क्लब के गठन की चर्चाएं जोरों पर रही हैं। लेकिन प्रेस क्लब का गठन सिर्फ कागजों पर ही सीमित रह गया। जिसके चलते नर्वल तहसील क्षेत्र के युवा पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब के गठन पर पुनर्विचार किया गया तथा वरिष्ठ पत्रकारों से राय ली गई जिस के संबंध में आज महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर स्थित फॉर्म हाउस में पत्रकारों के बड़े दल ने बैठक की।
नर्वल प्रेस क्लब के गठन को लेकर हुई चर्चा में समस्त पत्रकारों द्वारा नर्वल प्रेस क्लब का अध्यक्ष दिवस पांडेय को सर्वसम्मति से चुना गया।
इस संदर्भ में दिवस पांडेय से हुई बातचीत में बताया गया कि नर्वल तहसील क्षेत्र में पत्रकारों के हित में काम करने वाले संगठन ना होने के कारण यह फैसला लिया गया है नर्वल प्रेस क्लब का उद्देश्य पत्रकारों के हित में काम करना होगा।
प्रेस क्लब द्वारा और भी कई योजनाओं के जरिए गरीबों एवं असहाय लोगों की मदद की जाएगी।
बैठक के दौरान आज समस्त पदाधिकारी भी चुने गए जिसमें उपाध्यक्ष का पद ग्रहण करने वाले उमर खान ने बताया कि कानपुर शहर 40 से 50 किलोमीटर दूर पड़ता है जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों पर किसी का ध्यान नहीं जाता है तथा बिना किसी संस्था के बिना समूह के फील्ड में काम करने पर कई तरह के अपवाद व समाज के दुश्मनों द्वारा यातनाएं दी जाती रही हैं। जिसकी वजह से नर्वल तहसील के समस्त पत्रकार अब एकत्रित होकर समाज हित में कार्य करेंगे।
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बताया कि सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं नवरात्रि के प्रथम दिन प्रेस क्लब कार्यालय का उद्घाटन होगा।
बैठक के दौरान राधेश तिवारी, योगेश दीक्षित, रामशंकर तिवारी, हिमांशु मिश्रा, शिवम् भदौरिया, स सर्वेश कुशवाहा, रवि कुमार संजय सिंह चमन खान, इंद्रेश सविता, सत्यम गोस्वामी, अमित कुमार सिंह, शिखर कुमार, सन्दीप मल्होत्रा, रामजी मल्होत्रा, हरीश मिश्रा,रोहित पांडेय आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment