कानपुर
चाइल्ड लाइन कानपुर एवं रेलवे चाइल्डलाइन के स्टाफ कोविड-19 से बचाव एवं विभिन्न सरकारी परियोजनाओं से अवगत कराने के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन श्रमिक शिक्षा बोर्ड भारत सरकार के कानपुर कार्यालय के शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव के द्वारा सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के कार्यालय में आयोजित किया गया जिसमें की चाइल्ड लाइन के 2 दर्जन से अधिक स्टाफ ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में नीरज श्रीवास्तव ने बताया की कोविड-19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का ध्यान रखें, बार-बार हाथ धोते रहें ,मुंह में मास्क लगाएं ,बिना जरूरत के घर के बाहर ना निकले तथा कार्यालय एवं अपने घरों को समय-समय पर सैनिटाइज कराते रहें इत्यादि बातों का पालन हमें कोविड-19 से बचा सकता है
इस अवसर पर सुभाष फिल्म सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि बच्चों को तो इमरजेंसी सहायता पहुंचाने के साथ-साथ उनके परिवारों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उन्हें कि उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं से जोड़ने की आवश्यकता है जिससे कि उनके परिवारों का सर्वांगीण विकास हो सके इसीलिए हम जब भी बच्चों की सहायता के लिए पहुंचे उन्हें क्या-क्या और मदद कि सकती है इस पर भी विचार करें और मदद पहुंचाने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उन्हें लाभ पहुंचाएं
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजुला तिवारी शिवानी रिचा तिवारी जयकुमार प्रमोद कुमार श्रीवास्तव शिवकुमार रिचा सचान संगीता सचान अमित तिवारी उमाशंकर प्रतीक धवन गौरव सचान मंजू दुबे आदि उपस्थित थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment