गणेश महोत्सव पर बच्चों को दिया मास्क और साबुन बताया कोरोना से बचाव का उपाय

कानपुर
टीम प्रधानमंत्री मिशन मुस्कान मां अन्नपूर्णा बैंक द्वारा 27 मार्च से की जा रही समाज सेवा के अंतर्गत मिशन मुस्कान निशुल्क पाठशाला के बच्चों की गणेश महोत्सव पर दिया गया मास्क और साबुन श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत बच्चे घरों से निकलकर उत्सव में शामिल होते हैं इसलिए बच्चों को सुझाव दिया गया वह अपने घरों में ही रहे अपने घर में ही गणेश जी की आराधना पूजा करें सड़कों पर निकल कर किसी पंडाल मंदिरों आदि के कार्यक्रमों में सहभागिता ना करें अपने घर पर छोटी गणेश जी की प्रतिमा रखकर परिवार के साथ पूजन करें बचाओ के लिए बच्चों को मास्क और लाइफ साबुन दिया गया कहां गया। किसका उपयोग हर समय करते रहें कार्यक्रम का संचालन सुजीत चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापन संदीप मिश्रा ने किया। प्रमुख रूप से अरविंद त्रिपाठी संदीप बाजपेयी धर्मेंद्र पांडे रंजीत सिंह विक्रम सिंह अतुल गुप्ता विपिन सिंह नीलू दुबे मनीषबाजपेयी रवि कांत शुक्ला कल्लू सिंह अनुराग तिवारी अशोक दुबे अनूप चौधरी राजेंद्र कुमार सुबोध कुमार पांडे आदि लोग थे।

Post a Comment

0 Comments