कोरोना से डरे नहीं लड़े , और डट कर सामना करें


कानपुर
राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंप प्रधिकरण द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देश पर कोरोना सचेतकों द्वारा नर्वल तहसील के गावो में लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन द्वारा टीम के साथ कोरोना से बचाव की जानकारी दी। लखन शुक्ला ने बताया कोरोना से बचाव हेतु यह भी आवश्यक है कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके इससे भी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना वायरस यानी 'कोविड 19' से बचने के लिए आप नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं। जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं। इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं। जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं। ऐसे में खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करना, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूना और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसके लिए मास्क से या साफ कपड़े से अपनी नाँक व मुँह को ढके सोशल डिस्टेंसिंग बनाये सब्जी  व फल  ढक कर रखे इन्हे खरीदने  के बाद साफ पानी से अच्छी तरह से साफ करे डा सोनिया दमेले नेत्र सर्जन ने बताया इस समय कोरोना काल चल रहा है हमें अपनी आँखो का भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर मनु बाजपेई आंशी शुक्ला हरीश तिवारी रोहित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments