कानपुर 22 अगस्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि उ०प्र० में कानपुर महानगर को प्रदेश की अर्थव्यवस्था की राजधानी कहा जाता है राजस्व वसूली में सबसे अधिक राजस्व देने में सबसे आगे रहने वाले महानगर को स्मार्ट सिटी प्लान में होने के बावजूद सुविधाएं कस्बे जैसी सड़को की दशा अत्यंत खराब है जिसमें कानपुर नगर के छावनी क्षेत्र में सर्किट हाउस से गोल्फ कोर्स तक की सड़क का निर्माण 2 वर्षो से नही हुआ सड़क की दशा अत्यंत खराब है सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क है बताना मुश्किल है उसी टूटी-फूटी सड़क की वज़ह से दुर्घटनाओं का होना आम बात है छात्र/छात्रा को स्कूल-विद्यालय, मज़दूरों को टेनरियों, राहगिरों को अपना सफर तय करने, उसी सड़क से लोग दूसरे जिलो उन्नाव, नवाबगंज व लखनऊ का सफर करते है सर्किट हाउस की वज़ह से वहा वीवीआईपी/वीआईपी व अधिकारियों का आवागमन रहता है फिर भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है सभी परेशान है प्रतिदिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते है जबकि उस सड़क का रोड टैक्स भी छावनी परिषद वसूलता है लेकिन छावनी परिषद के अध्यक्ष व मुख्य अधिशासी अधिकारी को लोगो की परेशानियों की कोई परवाह नही छावनी परिषद कानपुर के लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।
इखलाक अहमद डेविड ने सड़क का निर्माण व छावनी परिषद के लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की व उसी से सम्बंधित पत्र स्पीड पोस्ट, ईमेल टिवीटर के माध्यम से रक्षामंत्री को भेजा।
0 Comments
Thank you for your valuable comment