कानपुर
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने उठाया था मामला
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने जिला दिव्यांग बन्धु कमेटी में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अनुपालन व प्रचार प्रसार करने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक व सभी विभागाध्यक्षो को अधिनियम के अनुपालन के लिये कार्यवाही का आदेश दिया है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन न होने से विकलांग व्यक्तियों को न्याय नहीं मिल पा रहा था। इस अधिनियम के तहत चार वर्षों में एक भी विकलांग व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी नही है। वीरेन्द्र कुमार ने मांग किया की दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का बोर्ड सभी सार्वजनिक स्थानों, चौकी थानो से लेकर सीओ, एसपी, एसएसपी कार्ययालयो में लगाया जाना चाहिए। जिससे आम जनता को इसकी जानकारी हो और पुलिस भी इस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर विकलांग व्यक्तियों को न्याय दिला सके।
0 Comments
Thank you for your valuable comment