बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए किया मास्क और साबुन का वितरण


कानपुर
नेचर क्लब पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव अभियान के अंतर्गत आज गंगा तट के किनारे रहने वाले लोगों को महामारी के बचाव के लिए बच्चों दिया मास्क और साबुन इस अवसर पर श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि इस महोत्सव के अंतर्गत  जहां एक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही इस महामारी के बचाव के लिए गंगा के तट के किनारे रहने वाले मल्लाह सविता सैनी कश्यप आदि के बच्चों को मास्क और साबुन आज देकर बचाव के लिए उन्हें समझाया जा रहा है नेचर क्लब की सदस्य अभियान की संयोजक नीलम सिंह चंदेल ने अपने हाथों से कपड़े के 200 मास्क बनाकर और साबुन के साथ क्लब को उपलब्ध कराया है और कपड़े के बने मास्क और अधिक मात्रा में अपील किए नेचर क्लब  की महिला सदस्यों से क्यों कम से कम 100 50 मास्क अपने हाथ से चलकर क्लब को दें क्योंकि क्लब द्वारा बड़े पैमाने पर इस अभियान को चलाया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन रोली मिश्रा ने किया प्रमुख रूप से इस अभियान को चलाने वालों में सरोज सिंह श्रीमती विनय गुप्ता सुषमा त्रिपाठी शैली सिंह मोनिका निगम सुमिता श्रीवास्तव मुक्ता एडवोकेट वैशाली गुप्ता एकता महेश्वरी पूनम जयसवाल सुषमा दीक्षित रेनू मिश्रा अनुका चौधरी अलका अग्रवाल नीलम मिश्रा धन्यवाद ज्ञापन बंदना  दुबे ने किया।

Post a Comment

0 Comments