कानपुर नगर में बच्चों की आकस्मिक मदद के लिए संचालित चाइल्ड लाइन कानपुर वार रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा मुसीबत में फंसे निरंतर मदद की जा रही है जिस क्रम में कोवेट 19 महामारी के कारण चाइल्ड लाइन कानपुर के पास जन सामान्य की 900 से अधिक का ले आए जिसमें 930 बच्चों को खाद्य सामग्री की मदद पहुंचाई गई 15 बच्चो की शोषण से सुरक्षा की गयी व् ०२ बच्चो को भावात्मक सहयोग प्रदान किया गया ज्ञातव्य हो की मुसीबत में फंसे एवं जरूरतमंद बच्चो की मदद के लिए 24 घंटे निशुल्क आपातकालीन राष्ट्रीय स्तर की फ़ोन सेवा चाइल्ड लाइन 1098 का संचालन कानपुर नगर में किया जा रहा है जो कि चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एवं कानपुर शहर में जिलाधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में गठित चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड के दिशानिर्देश पर बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 का संचालन किया जा रहा है चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा लॉक डाउन से लेकर वर्तमान समय तक जनसामान्य की सभी कॉलो पर जनसामान्य को भोजन वितरित करने के साथ साथ कोरोना वायरस के फैलने के बारे में बताया कि ये बीमारी सिर्फ खांसी और छींक के जरिये लोगो में फैल सकती है इसका मतलब ये वायरस बहुत आसानी से किसी को भी संक्रमित कर सकता है ।
इसके अलावा यह वायरस लार के ज़रिए निकट संपर्क या फिर बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है क्योंकि ये फेफड़ो को संक्रमित करता है इसलिए खांसते वक्त मुँह से निकलने वाली बूंदे भी सामने वाले को संक्रमित कर सकता है साथ ही जनसामान्य से अपील की गयी कि खांसते वक्त छींकते समय रुमाल टिश्यू पेपर या मास्क का इस्तेमाल करे साथ ही उन्होंने बताया कि चाइल्ड लाइन कानपुर व रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के पास मुख्य रूप से भोजन की कॉल ऐसे परिवारों से आई जो कि रोज़ कमाने खाने वाले गरीब मज़दूर या अन्य लोग जिनका की परिवार का मुख्य कमाने वाले ही लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए है जिनके परिवारों को चाइल्ड लाइन कानपुर व रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने मदद पहुँचाई जिसके साथ ही ऐसे परिवारों के बच्चो को भोजन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना न रहा इस अभियान में चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन मंजुला तिवारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव दीक्षा तिवारी शिवानी सोनवानी रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान मंजू लता दुबे रीता सचान संगीता सचान उमाशंकर सिंह प्रदीप पाठक आदि लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments
Thank you for your valuable comment