कानपुर
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ने सुभाष चरणों में रह रहे अनाथ बेसहारा घर से बिछड़े बच्चों के बीच सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रक्षाबंधन मनाया जिसमें सभी होम में रहने वाली बालिकाओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधकर उनके हाथ में रक्षा का धागा बांधा और उन्हें मिठाई खिलाकर उनका तिलक कियाl
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि रक्षाबंधन का पर्व भाई बहनों के प्रेम का अटूट पर्व है और हम सभी इस मान रखते हैंऔर बहनों की रक्षा का वादा करते हैं हम सभी को चाहिए कि अपने बहनों भाइयों के बीच सप्रेम रहे रोटरी क्लब सदर अनाथ व जरूरतमंद बच्चों की मदद एवं के सर्वागीण विकास के लिए तत्पर है
साथ ही उन्होंने बताया कि इन बच्चों के साथ हमारे द्वारा सभी राष्ट्रीय एक धार्मिक पर्व को मनाया जाता है ताकि यह पर्व के महत्व को समझते हुए जीवन में अनुसरण करें l
इन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे मंजू मनीषा पूनम संजय खुशी संजय अभी नाजिया सहित 3 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे
इन अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांति वाले सुभाष रेडियम होम की अधिक शिका आशा सचान संजुला पांडे अनीता तिवारी पम्मी सरोजिनी शेफाली गीता शुक्ला रेलवे चार लाइन के समन्वयक गौरव सचान सहित 3 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे l
0 Comments
Thank you for your valuable comment