गरीब दीन दुखियों को भोजन कपड़े किताबें कॉपी का किया गया वितरण

कानपुर
नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा नेचर क्लब द्वारा 11 अगस्त से 16 अगस्त तक सेवा संकल्प सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया श्री श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि प्रभु श्री कृष्ण और अटल जी जिस समाज में जिस प्रकार से मनुष्य की सेवा को सर्वोच्च माना है सेवा ही धर्म माना है उसी को जनमानस तक पहुंचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत आज सुषमा रानी झा ने अपने हाथों से खाना बनाकर गरीब बच्चों को घर पर बैठा कर खिला या दिल्ली में मनी चतुर्वेदी ने हरियाणा में तो बच्चों का पूरे वर्ष का कॉपी किताब फीस की व्यवस्था कर समाज में बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है नीति बाजपेई एडवोकेट कचहरी में गरीब बच्ची जिसके मां बाप नहीं है उसको नए कपड़े लाकर चैनल बच्चे खुश हो गई पल्लवी बजाज ने सेवा बस्ती में कौशलपुरी में गरीब बच्चे को काफी किताबें पुस्तक आदि देकर शिक्षा की अलख जगाई शुभा गुलाटी ने गरीब बच्चों को एक्टिंग की शिक्षा निशुल्क प्रारंभ की आराधना गुप्ता ने बच्चों को निशुल्क पढ़ाने प्रारंभ किया मोनिका खप्पर ने चंडीगढ़ में राशन बांटा सुधीर बाजपेयी ने श्याम नगर में 21 गरीब महिलाओं को आटा दाल चावल शक्कर जी देकर सम्मानित किया अनीता सोनी ने जनरल गंज में बच्चों को स्वल्पाहार बांटा नम्रता पांडे ने नवाबगंज में कामगार महिलाओं को राशन वितरित किया डॉ हर्ष पिक ने मुंबई में गरीब बच्चों को सामान बांटा सुषमा दीक्षित ने रायपुरवा में भूखे को खाना खिलाया कल्लू सिंह रंजीत सिंह ने पनकी में स्वच्छता अभियान चलाया।

Post a Comment

0 Comments