कानपुर
टीम प्रधानमंत्री मिशन मुस्कान मां अन्नपूर्णा बैंक द्वारा चलाए जा रहे करोना महामारी के बचाव के लिए मास्क और साबुन का वितरण किया गया श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा ने बताया कि करोना महामारी व्यापक रूप ले रहा है। इसलिए मिशन मुस्कान निशुल्क पाठशाला के बच्चों को बचाव के लिए दो-दो माक्स और साबुन का वितरण किया गया बच्चों को घर में रहने के लिए ही कहां गया और यह आवश्यक कार्य से बाहर निकलते हैं। तो मास्क पहन कर निकले और बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें। यही एकमात्र बचाओ है।जरूरतमंद बच्चे मास्क और साबुन पाकर पाकर चेहरे खिल गए विश्व भारती विकास संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष नम्रता पांडे समाज सेविका ने कहा कि बच्चे का बचपन बचाना हम सब का कर्तव्य इसलिए संस्थान इन बच्चों की चिंता करती रहेगी कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह चौहान ने किया धन्यवाद ज्ञापन बबीता शुक्ला ने किया प्रमुख रूप से डॉ लक्ष्मी श्रीवास्तव बंदना दुबे शुभम वर्मा पम्मी सिन्हा अनीता सिंह अनीता चतुर्वेदी नीती बाजपेई अनीता सोनी रोली शुक्ला मिश्रा मोनिका खपरा नूतन शुक्ला गुप्ता पाठक उषा गुप्ता उद्यमी शुभा गुलाटी एक्टर मोहन दीक्षित आदि उपस्थित थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment