कानपुर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न हो गया। उसके बाद पूरे शहर में नवयुवको और नवयुवतियों व बच्चे , महिलाये बूढ़े , बुजुर्गो ने दीप जलाकर एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के नारे भी लगाए। उत्साहित श्रद्धालुओं में एक उमंग लहर दिखाई दी। श्रद्धालुओं के अनुसार पांच सौ साल से जो कार्य नहीं हो पाया वो आज हो गया। अयोध्या में राममंदिर का शिलान्यास कर भूमि पूजन हुआ इस पूजन से कानपुर में ही नही बल्कि पूरे देश में आज ख़ुशी का माहौल है। कानपुर मे भक्तों का उत्साह हिलोरे मार रहा है। दिनभर रामनाम का उद्घोष होता रहा। बीच-बीच में राम का विश्वास, मंदिर का शिलान्यास, अयोध्या का वंदन, कृपा करो रघुनंदन, रामलला हम आ रहे, मंदिर वहीं बना रहे जैसे गढ़े हुए तमाम नारे भी गूंजते रहे। जगह-जगह रंगोली संजोई गई है। पूरा शहर रामनाम से सजी रंग-बिरंगी बिजली की झालरों से सजा है। नवाब सिंह द्वारा सरसैया घाट निवासी बलराम निषाद, कृष्णा निषाद को फूलो की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। शारदा नगर निवासी प्रिया शुक्ला, पंडित चंद्रकांत शुक्ला,आयुष शुक्ला, ने दीप जलाये।
0 Comments
Thank you for your valuable comment