ब्लॉक घाटमपुर के सभागार में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान से सांझा प्रयास कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री की हुई बैठक

कानपुर 
आज दिनांक 6/8/2020 को ब्लॉक घाटमपुर के सभागार में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान से सांझा प्रयास कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री की बैठक का आयोजन किया जिसमें सीडीपीओ मैडम जीवना ने बताया कि  जो आंगनवाड़ी को सर्वे करना है घर घर जाकर उसमें उन्हें खांसी जुखाम बुखार के लोगों से जानकारी करनी है साथ ही अपने आप को भी सुरक्षित रखना है जिसमें मार्क्स लगाकर रखें सैनिटाइजर का यूज़ करें और 2 गज की दूरी बनाए रखें साथ ही यह जानकारी अपने क्षेत्र में भी दे साथी सांझा प्रयास के माध्यम से कार्यक्रम अधिकारी सुषमा शुक्ला जी  ने सुरक्षित गर्भ समापन के विषय में जानकारी दी साथ ही बताया कि 20 सप्ताह तक सुरक्षित गर्व समापन कानूनन वैध है और किन परिस्थितियों में गर्भ समापन कराया जा सकता है  1. गर्भनिरोधक साधनों के विफल हो जाने पर 2. जबरन संभोग या बलात्कार के द्वारा गर्भ ठहरने पर 3. होने वाले शिशु में गंभीर जन्मजात विकृति होने की संभावना पर  4. मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर क्षति की संभावना या गर्भवती को जान का खतरा होने पर गर्भपात कराया जा सकता है साथ ही यह भी बताया कि गर्भपात कब कहां कैसे कराया जा सकता है।
 साथ ही परिवार नियोजन के साधनों पर भी चर्चा की बीपीएम मयंक मिश्रा जीने बताया कि हम किस तरह से अपने आप को और अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड 19 से बचाव के उपाय बता सकते हैं साथ ही यह भी बताया कि हम के लोगों की पहचान कैसे करेंगे और उसके लक्षण दिखते ही हम उन्हें जांच की सलाह देंगे जिन्हें खांसी जुखाम बुखार या किसी भी चीज की खुशबू ना मिलने पर ऐसे लक्षण दिखते हैं तो हम उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की सलाह देंगे साथी डब्ल्यूएचओ से आशीष कुमार जी ने बताया कि आप लोग गर्भवती को कब टीके लगवाती हैं और कब कब लगवाती हैं साथ ही बच्चों के टीकाकरण पर भी बात की और कोविड-19 पर बात की जिसमें उन्होंने कोविड 19 के लक्षणों के बारे में बताया साथ ही हम अपने क्षेत्र में कैसे सर्वे करेंगे और कोविड-19 के लोगों को कैसे पहचानेंगे इस पर भी चर्चा की और उन्हें लक्षण होने पर कहां जाने की सलाह देंगे साथी यह सब काम करते हुए अपने आप को भी कोविड-19 से बचा कर रखेंगे इस विषय पर जानकारी दी बैठक में 70 लोगों की उपस्थिति रही जिसमें सीडीपीओ जीवना बीपीएम मयंक मिश्रा डब्ल्यूएचओ आशीष कुमार सुपरवाइजर रिहाना बेगम आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments