कानपुर
कानपुर आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स इनेबल्ड वीडियो कैमरा और उच्च 4के एवं इस दायरे से बाहर के वीडियो रेज़ोल्यूशन्स की बढ़ती मांग के चलते ऑन-कैमरा स्टोरेज की ज़रूरत बढ़ रही है। एक अग्रणी डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी वेस्टर्न डिजिटल कोर्प ने आज नेटवर्क केे क्षेत्र में वीडियो और एआई एनालिटिक्स के लिए स्टोरेज़ की इसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए डब्लूडी पर्पल एससी क्यूडी101 अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड पेश किया है, जिसे खासतौर पर सिक्योरिटी कैमरा बाज़ार के उपकरण निर्माताओं, पुनः विक्रेताओं और इन्सटॉलर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। डब्लूडी पर्पल एससी क्यूडी101 अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड, वेस्टर्न डिजिटल की आधुनिक 96-लेयर थ्रीडी नंद टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह अल्ट्रा-एंड्योरेन्स एवं हाई परफोर्मेन्स स्टोरेज का किफ़ायती संयोजन है, जो तेज़ी से बढ़ते सिक्योरिटी वीडियो मार्केट के लिए 512 जीबी तक की रेंज (32 जीबी, 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी) में पेश किया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड कैमरा स्टोरेज और निरंतर रिकॉर्डिंग के साथ बैकअप/फेलओवर के लिए उपयुक्त है। कम्पेटिबल कैमरा में कार्ड हेल्थ मॉनिटर की मदद से, यह कार्ड की बची हुई क्षमता का अनुमान लगाने में मदद करता है। खालिद वानी, डायरेक्टर, चैनल सेल्स, वेस्टर्न डिजिटल इंडिया ने कहा, ‘‘आज के उपभोक्ता सार्वजनिक सुरक्षा एवं एआई एनालिटिक्स यूज़ केस के लिए उच्च क्षमता और बेहतरीन एंड्योरेन्स वाले ऑन-कैमरा स्टोरेज चाहते हैं। उपभोक्ताओं की इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए डब्लूडी पर्पल एससी एससीक्यूडी 101 माइक्रो एसडी कार्ड को पेश किया गया है।
0 Comments
Thank you for your valuable comment