एनडीएमए ने केमिकल हजार्ड पर दिया मंत्र

कानपुर
राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा उत्तर प्रदेश के कई जिलों  में केमिकल हजार्ड न्यूनीकरण प्रबंधन विषय पर एक बैठक की जिसमे कानपुर नगर जिलाधिकारी कार्यालय एन आई सी कांफ्रेंस कक्ष में की गई बैठक में वीरेंद्र पांडेय अपर जिलाधिकारी वित्त यशवंत राव अपर नगर मजिस्ट्रेट  पंचम  , कारखाना विभाग जिला, उधोग  विभाग आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला अलोक बाजपेई सहायक निदेशक कारखाना टीना टंडन  कानपुर फटिलाइजर से विष्णु शर्मा उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण से अदिति उमराव द्वारा केमिकल हर्ज़ाड के न्यूनीकरण पर अपने विचार व्यक्त किये राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा जिले की आपदा प्रबंधन योजना बनाने तथा फैक्ट्रियों का अपना आपदा प्रबंधन प्लान बनाने पर जोर दिया साथ ही समय समय पर आन साइड ड्रिल व वर्ष में एक बार जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के  मार्ग दर्शन में आफ साइड ड्रिल करावे साथ ही आने वाली कमियों को समय समय पर दूर करे ससाधनो  को समय समय पर अपडेट करे प्रशिक्षण सभी के लिए अनिवार्य हो केमिकल के ट्रांसपोटेशन  के समय एम एस डी एस क्षेत्रीय भाषा में होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments