कोरोना महामारी के चलते वेबिनार द्वारा श्रृद्धांजलि सभा

कानपुर
लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया-1964 लियाफी-1964 कानपुर मण्डल पदाधिकारियों द्वारा एक श्रृद्धांजलि सभा वेबिनार के माध्यम से आयोजित की। श्रृद्धांजलि सभा में कोरोना महामारी के चलते पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मण्डल अध्यक्ष केके मिश्रा ने संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी विगत मार्च माह से आज तक आम जनमानस को प्रभावित कर रही है। विशेष तौर से एलआईसी अभिकर्ता भी इस महामारी में बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। कानपुर मण्डल की मऊरानीपुर, नगर शाखा-10 एवं सीएबी-1 शाखा से एक-एक अभिकर्ता की मृत्यु इस महामारी के कारण हुई है। हम सभी लियाफी-1964 संगठन के पदाधिकारी बहुत ही दुखी मन से उन सभी सदस्यों के लिए शोक संवेदना प्रकट करते हैं साथ ही इस संकट की घड़ी में उनके परिवारजनों एवं मित्रों को इस दुख को सहन करने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं। मण्डल सचिव चन्द्र मोहन पाण्डेय ने संबोधित करते बताया की सभी अभिकर्ता बीमा धारकों के हित में बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकले। मण्डल कोषाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय ने संगठन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि कोविड-19 के चलते हम आप तक नहीं पहुंच पा रहे तो भी आप सभी अपनी शाखाओं कि समस्याओं को सोशल मीडिया के माध्यम से हम तक पहुंचाते रहें। इस अवसर पर विजय सिंह, बीर सिंह चौहान, अरविन्द भदौरिया एवं प्रेमनाथ निषाद ने भी अभिकर्ताओं से अनुरोध किया कि जब बहुत ही आवश्यकता हो तभी आप घर से बाहर निकलें क्योंकि अब यह वायरस हवा में फैल चुका है और किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। इसीलिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

Post a Comment

0 Comments