कानपुर
नेचर क्लब पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव आयोजन के अंतर्गत क्लब के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर लिया कोरोना से लड़कर मुक्ति का संकल्प पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि इस वर्ष करोना के कारण सर्वजनिक स्थानों पर गणेश उत्सव नहीं हो रहा है इसलिए नेचर क्लब ने संकल्प लिया कि इस अभियान को घर घर तक पहुंच जाएंगे करोना को दूर भगाए नारे के साथ कार्यकर्ताओं ने अपने घर में इसे उत्सव के रूप में मनाया श्री गणेश महा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यों का आयोजन भी क्लब द्वारा किया जाएगा नंबर 1 सुंदर सिंगार कार्यक्रम नंबर 2 परिवार के साथ पूजन का कार्यक्रम नंबर 3 सुंदर सी भव्य महाआरती नंबर 4 चित्रकला प्रतियोगिता नंबर 5 1 वर्ष से 5 वर्ष तक कन्याओं का पूजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश आज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम आयोजन की संयोजक नीलम सिंह चंदेल ने बताया कि आज वंदना सिंह समाज सेविका ने स्वरूप नगर में सुंदर सी झांकी घर पर सजाई अर्पणा नंदकिशोर ने नासिक में सोनल शुक्ला कवित्री ने दिल्ली में रत्ना पाठक लखनऊ डॉ हर्षी पीके ने मुंबई में निशी राज गायक आगरा में ठाकुर शैली सिंह अलीगढ़ में अनीता चतुर्वेदी पनकी नीति बाजपेई रायपुरवा शुभम वर्मा काकादेव पम्मी सिन्हा गीता नगर कार्यक्रम का संचालन अनीता सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन लवली सक्सेना ने किया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment