कानपुर
नेचर क्लब आई लव एनवायरमेंट पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत भरतपुर डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया और उन्हें बचाने का संकल्प लिया गया पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि हर मानव का कर्तव्य वृक्षों की रक्षा करना वृक्षा में जीवन देते हैं वृक्षों से हमें ऑक्सीजन मिलता है वृक्षों से फल फूल लकड़ी और बहुत सारी औषधियों वृक्षों से प्राप्त होती है इसलिए इनको लगाना और बचाना अति महत्वपूर्ण है कॉलेज के प्रमुख योगेंद्र कुमार खंडेलवाल ने बताया कि आज कॉलेज की टीचर कर्मचारी प्रबंधक ने मिलकर वृक्षारोपण किया है नेचर क्लब की प्रमुख सदस्य लवली सक्सेना ने बताया कि आज 21 वृक्षों का रोपण किया गया जिसमें नेम पीपल बरगद अशोक आम अमरताल चांदनी तुलसी माता सहित बहुत सारे वृक्षों को रोपित किया कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह चौहान प्रमुख रूप से अर्पणा नंदकिशोर नम्रता पांडे सुषमा दीक्षित डॉ पूनम सिंह अनीता सिंह अनीता सोनी एकता अग्रवाल डॉ मधु खंडेलवाल साधना सिंह सुनीता देवी गुडडू राज गोपाल खंडेलवाल संदीप बाजपेयी राम प्रताप सिंह अंकुर शुक्ला अंशुल बाजपेयी धन्यवाद ज्ञापन राम कुमार मिश्रा ने किया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment