कानपुर
संवाददाता योगेश दीक्षित
वर्तमान में कोविड-19 जैसी महामारी के कारण जो देश के हालात हैं उन के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने स्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन व्यवस्था को लागू किया है जिसके अंतर्गत शिक्षकों को इसी व्यवस्था के अंतर्गत अपडेट किया जा रहा है सरकार के आदेश पर नगर के सभी ब्लॉकों में ऑनलाइन प्रशिक्षण का कार्य चालू हो गया है । ऑनलाइन व्यवस्था के क्रम में आज शिवराजपुर ब्लॉक में ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रेरणा का कार्य हुआ , जिसमें ब्लॉक कि शिक्षकों को ऑनलाइन प्रेरणा , प्रेरणा सूची ,प्रेरणा तालिका , आधारशिला, ध्यानाकर्षण शिक्षण संग्रह जैसे मुद्दों पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डायट नर्वल मेंटर विवेक सिंह , प्रवक्ता अरुण विक्रम सिंह , अजीजुर रहमान में वर्तमान स्थितियों के हिसाब से शिक्षकों को कैसे इन हालातों में काम करना है इस पर मार्गदर्शन किया
प्रशिक्षण के दौरान ऑनलाइन आई सभी शिक्षकों ने सभी विषयों पर गंभीरता बरते हुए सुना और समझा जिस कारण एसआरजी राजेश यादव ने सभी शिक्षकों की प्रशंसा की प्रशिक्षण में मुख्य रूप से डॉक्टर प्रगति रघु सक्सेना , डॉ दिलीप यादव ,बृजेश शुक्ला ,गिरीश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे
0 Comments
Thank you for your valuable comment