कानपुर
शिवसेना कानपुर मण्डल कमेटी की बैठक बर्रा-6स्थित कार्यालय मे आज सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल प्रमुख श्री शिवकुमार विश्वकर्मा ने पदाधिकारियों को बताया की महानगर मे दिनप्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना वायरस की घटनाएं चिंता जनक है। ऐसे संकट की घडी मे कुछ भ्रष्टाचारियों ने कोरोना काल मे अपना गोरखधंधा बनाने का काम कर रहे है। जन-मानस का धरती का भगवान कहे जाने वाले डाक्टरों से विश्वास उठ रहा है। कोरोना के नाम पर घर वालो को शव न देना डाक्टरों व परिजनों के बीच पारदर्शिता पर संदेह दर्शाता है। मण्डल प्रमुख का कहेना था ‘’’ रक्षक ही जब भक्षक होगा। तो जन-मानस का कैसे संरक्षण होगा””।राज्य सरकार पर निशाना साधते हुये मण्डल प्रमुख ने कहा जन-मानस को रामराज्य का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार के शासन काल मे प्रदेश में शिक्षा के नाम पर मध्यम वर्ग के परिवारों का उत्पीड़न ,हत्या, फिरौती, लूट, डकैती, जैसी संगीन घटनाएं चरम पर है राज्य मे जंगल राज है सरकार हर क्षेत्र में फेल है।
बैठक मे उपस्थित जिला प्रमुख श्री बन्टू यादव ने बताया की नगर की दसों विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर संगठन का तेजी से विस्तार किया जायेगा। दस विधानसभाओं मे से आज छावनी (कैंट) से श्री रंजीत सिंह सेंगर को प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया एवं श्री अमित कुमार सिंह को किदवईनगर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वह श्री सुरेंद्र राजपूत को महाराजपुर विधानसभा का प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है।शेष विधानसभाओं की सूची अगले सप्ताह मे जारी की जायेगी।
बैठक मे मुख्य रूप से श्री सोमदत्त वर्मा उप प्रमुख सवेश कुमार शर्मा जिला प्रमुख (कानपुर ग्रामीण) नरेश शर्मा प्रमुख सचिव, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा प्रचार प्रमुख ,शिवम शुक्ला प्रचार सचिव, सत्य प्रकाश गुप्ता संयुक्त सचिव, गोविंद कुशवाहा प्रचार सचिव, उमेश सोनी प्रचार सचिव,राम सिंह शैलेन्द्र सक्सेना नगर प्रमुख आदि लोग उपस्थित थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment