कानपुर
सरकार से परिवार को नौकरी व आर्थिक सहायता देने की मांग
गोरखपुर के सीजनल अमीन आदित्य तिवारी की कोविड 19 में डयुटी लगायी गयी थी। आदित्य तिवारी ने रेलवे स्टेशन व कन्ट्रोल रूम में काम किया था| इसी दौरान वो कोरोना से संकृमित हो गये थे और गोरखपुर बी आर डी मेडिकल कालेज कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान उनका स्वर्गवास हो गया। आदित्य तिवारी के निधन से सीजनल अमीनों में शोक व्याप्त है। राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार व प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने कोविड डयुटी के दौरान कोरोना संकृमित हो कर दिवंगत होने वाले सीजनल अमीनो व अनुसेवको के परिजनो को नौकरी व आर्थिक सहायता देने की मांग की है। आज मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव राजस्व, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को पत्र भेजा है। इस सम्बन्ध में आज एक आपातकालीन जुम बैठक हुयी जिसमें दिवंगत सीजनल अमीनो व अनुसेवको को श्रद्धांजलि दी गयी और मांग पत्र में दिवंगत साथियों के परिजनो को सरकारी सहायता दिलाने की मांग जोडने का निर्णय लिया गया। आज की आनलाईन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज तिवारी, यशवीर चौधरी, प्रवीण बाजपेयी आदि शामिल थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment