अजय कपूर की जन सेवा से पसीजा श्रमिकों का दिल

कानपुर
एक समय अपनी मीलों और श्रमिकों के लिये मशहूर कानपुर की श्रमिक कालोनी मे कोविड 19 ने वज्र पात कर दिया इस विषम परिस्थिति मे भी चुनाव मे हार के बाद भी पूर्व विधायक अजय कपूर ने सेवक रसोई सेवक रासन किट और अब हर घर मास्क एवं सैनीटाईजर के साथ अपना सन्देश पत्र के माध्यम से हर दुख मे साथ खड़े रहने के वादे को देखकर श्रमिक कालोनी मे भी हर्ष की लहर दौड़ी की उनके बीच कोई तो अब भी खड़ा है। पूर्व विधायक अजय कपूर द्वारा जन जागरण अभियान के अंतर्गत आज लाल कालोनी वार्ड 84 के चिल्ड्रेन बूथ के अंतर्गत ब्लॉक 4 से 11 ब्लॉक तक वितरण हुआ यहां अजय सेना और छेत्रिय कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर मास्क सैनीटाईजर के साथ पूर्व विधायक का सन्देश पत्र भी जनता को सौपा जिसमे अजय कपूर ने क्षेत्र की जनता को आश्वासन भेजा की कितनी भी विषम परिस्थिति हो वह जनता के साथ अंतिम सास तक खड़े रहेंगे आज धीरेन्द्र यादव संजीव अभिषेक तिवारी गजराज यादब बबलू मिश्रा तार बाबू शुक्ला बड़े विस्वकर्मा दद्दा कनौजिया आशु गुप्ता अनुज श्रीवास्तव नौसाद मो. समीम समेत समस्त जनता ने अजय कपूर द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की सेवक ने सच मे साबित कर दिया की उनकी राजनीती का उदेश्य सिर्फ सेवा है श्रमिक नेता कमला कांत तिवारी ने कहा की मिले बंद होने के बाद श्रमिक कालोनी के लोगो के पास रोजी रोटी के लाले वैसे ही थे उस पर कोढ का खाज कोविड 19 बन गया हर गरीब आशा भरी नजर से सत्ता धारी नेताओं के ओर देख रहे थे पर कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आये लेकिन पिछले चुनाव मे हार के बावजूद भी पूर्व विधायक अजय कपूर जनता के बीच जाकर और उनकी हर संभव मदद कर साबित कर दिया की वो ही जनता के सच्चे जन सेवक है। आज के अभियान मे मुकेश दुबे कमला कांत तिवारी धर्मेंद्र तिवारी इम्तियाज़ अहमद मुन्ना काके नफीस उल्ला सिद्दीकी राम बालक कनौजिया सब्बू आशु गुप्ता सहित सभी छेत्रिय कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments