कानपुर
नेचर क्लब पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर आज नेचर क्लब के सदस्यों ने अपने अपने घरों पर महामारी के कारण श्री गणेश प्रतिमा के सामने कन्याओं का पूजन किया श्री कृष्ण दीक्षित बढ़े जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के जन जागरण के लिए नौ कन्याओं का पूजन किया गया और संकल्प लिया गया कि हम बेटियों को पढ़ाएंगे बचाएंगे और उन्हें संस्कारित बनाएंगे जिससे कि विवाह के बाद वह दूसरे के परिवारों को भी अच्छा बना रखे इस अभियान के संयोजक नीलम सिंह चंदेल ने बताया कि आज जिस प्रकार से लोग बेटे की चाह में कन्याओं का गर्भ में हत्या कर रहे हैं इसलिए नेचर क्लब ने श्री गणेश महोत्सव के आयोजन में सभी कार्यकर्ताओं से बेटियों का पूजन करके बचाने का संकल्प लिया कार्यक्रम के संयोजक वंदना सिंह ने बताया कि आज नम्रता पांडे के द्वारा नवाबगंज में दिव्या मिश्रा के द्वारा बनारस में रत्ना पाठक के द्वारा लखनऊ मे सुधा त्रिपाठी के द्वारा उन्नाव में रूपाली सक्सेना के द्वारा पी रोड मोनिका निगम जवाहर नगर विनय गुप्ता द्वारा और आर्य नगर में पल्लवी बजाज द्वारा कौशलपुरी में अर्पण नंदकिशोर द्वारा नासिक में शुभा गुलाटी गोविंद नगर में मुक्ता एडवोकेट गोविंद नगर में सोनल शुक्ला दिल्ली में सुषमा रानी झा दिल्ली में कविता परिहार नागपुर में आंसी सिंह काकादेव में शुभम वर्मा गीता नगर में पम्मी सिन्हा रावतपुर में सौम्या सिंह चौहान श्याम नगर लवली सक्सेना गीता नगर में नीति बाजपेई ने रायपुरवा में कन्याओं का पूजन किया ने बताया सौम्या सिंह चौहान ने बताया कि पूजन में बेटियों के पैर धोकर रोली चावल से तिलक करके मोती की माला पहना कर दक्षिणा देकर सुल्तान जलपान कराया गया कराया गया कार्यक्रम का संचालन अनीता सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन अनीता सोनी ने किया मोहन दीक्षित में और गीता दीझित मिलकर रूही पीहू गौरी वैष्णवी परी बिट्टू बिधि विनायक अनंत नारायण आदि का पूजन किया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment