कानपुर
आज सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर के 38 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों एवं स्टाफ ने आज अयोध्या में हुए राम चंद्र भूमि शिलान्यास के अवसर पर बच्चों ने राम दरबार के सामने अगरबत्ती दिया जलाकर यो मिठाई बांटकर खुशियां बाटी ।
इस अवसर पर संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 38 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं फिजियो थेरेपी की सेवाएं विशेष शिक्षक डांस गाना कार्नल पुस्तकालय पठन-पाठन की की व्यवस्था उनके सोने की व्यवस्था के बारे में भी उन्हें जानकारी दी अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी आशा सचान गौरव सचान पम्मी अनीता सरोज ज्योति गीता मुन्नी बुधराम आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment