कानपुर
नेचर क्लब पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे वृक्षों के बचाने के अभियान के अंतर्गत दो नीम के 40 साल पुराने वृक्षों को काटने के वन माफियाओं का किया गया विरोध पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी बताया कि बिल्हौर कस्बे में 40 वर्ष पुराना दो नीम के पेड़ खड़े हैं। जिनसे लोगों को छाया और शुद्ध ऑक्सीजन मिला है लेकिन बन अधिकारियों के मिलीभगत से माफिया लो इन पेड़ों को काटना चाहते थे जिसका नेचर क्लब के सदस्य उदय मिश्रा ने जबरदस्त विरोध किया और मेरी जानकारी में विषय को डाला मैंने तत्काल कानपुर के वन अघिकारी अरविंद यादव मंडली वन अधिकारी अरविंद गुप्ता से तत्काल वन दरोगा 3 दिन के कर्मचारियों की शिकायत की और वन माफियाओं के इशारे पर किसी भी कीमत पर हरे पेड़ों को कटने नहीं दिया जाएगा इस पर वन अधिकारी ने तत्काल रोक लगाने की बात कही बन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक पेड़ों को कटवा ना चाहते हैं इस पर मैंने अधिकारियों से कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वनों के लिए चिंतित है राम मंदिर के शिलान्यास पर भी उन्होंने पेड़ लगाया इसलिए किसी विधायक के कहने पर वृक्ष कटनी नहीं दिया जाएगा और आंदोलन किया जाएगा विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से संदीप मिश्रा सुजीत चंदेल अतुल गुप्ता अरविंद त्रिपाठी अनस साजिद उस्मानी संदीप बाजपेयी सौम्या सिंह चौहान नम्रता पांडे अनीता सोनी लवली सक्सेना अनीता चतुर्वेदी डॉ लक्ष्मी श्रीवास्तव सुषमा दीक्षित मोहन दीक्षित आदि।
0 Comments
Thank you for your valuable comment