नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020:समग्र व बहुविषयक शिक्षा की ओर बढ़ते कदम



 कानपुर
गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर में राष्ट्रीय वेबीनार विषय नई राष्ट्रिय शिक्षा नीति 2020:  समग्र व बहुविषयक शिक्षा की ओर बढ़ते कदम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गुरमीत कौर ने किया। उन्होंने वेबीनार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रवक्ता डॉ अनुभा कुमार ने कहा कि इस नीति के प्रमुख स्तंभ हैं- पहुंच समता, गुणवत्ता, जवाब देहिता, वहनीयता आदि यह नीति इतनी अच्छी है। निश्चित रूप से यह भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मुख्य वक्ता एसएन सेन पीजी की प्राचार्या निशा अग्रवाल ने नई शिक्षा नीति को भारतीयों की आकांक्षाओं, उम्मीदों व भावनाओं को अपने अंदर समेटे स्वर्णिम भारत का स्वप्न लिए एक विजन डॉक्यूमेंट बताया विशिष्ट वक्ता जुहारी देवी गर्ल्स पीजी की डॉ अलका द्विवेदी ने नई शिक्षा नीति असीमित संभावनाओं के पिटारे से भरी हुई है। जिसमें सभी के लिए कुछ न कुछ करने का प्रयास अवश्य किया गया है। विशिष्ट वक्ता लेडी इरविन कॉलेज, नई दिल्ली की  गीतिका शर्मा ने शिक्षा की बहुविषयक पद्धति की बारीकियों पर चर्चा करते की। शिक्षिकाएं व छात्राएं वेबीनार से जुड़ी रहीं।  उप प्राचार्य डॉ अंजली विसारिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन, संचालन  सोनिया खन्ना ने किया।

Post a Comment

0 Comments