कानपुर
समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को किसानों की समस्याओं की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। जानकारी देते हुए पूर्व सपा नगर कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने बताया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों से किसान और श्रमिक के हितों को गहरा आघात लग रहा है इन नीतियों से कॉर्पोरेट घरानों को ही फायदा होगा। डॉ इमरान ने कहा कि किसानों और श्रमिकों की बदहाली और बढ़ेगी कृषि और किसान के साथ श्रमिक ही कठिन समय में देश की अर्थव्यवस्था को संभालता है पर अब अन्नदाता को ही हर तरह से उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है यदि समय रहते कृषि और श्रमिक कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश में खेती बर्बाद हो जाएगी और श्रमिक मजदूर बनकर रह जाएंगे। विधायक अमिताभ बाजपेई नगर अध्यक्ष डॉ इमरान, फजल महमूद, ओम प्रकाश मिश्रा, नंदलाल जायसवाल, गोपाल अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता मोनू पार्षद, आशू खान, वरुण मिश्रा, मिंटू यादव, अनवर मंसूरी, संजय सिंह पटेल, एडवोकेट वरुण मेहता, केके मिश्रा, हाजी इखलाख अहमद बब्लू आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment