कानपुर
संयुक्त वामपंथी दल के तत्वाधान में प्रदीप यादव की अध्यक्षता में राम आसरे पर बड़ा चौराहा स्थित धरने का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। आरोप लगाते हुए सुभाषिनी अली ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो गई है। सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लगातार किसान मजदूर छात्र नौजवानों महिलाओं पर कुठाराघात कर रही है। अरविंद राज स्वरुप ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान विरोधी यह तीनों बिलों को केंद्र सरकार ने अपनी जबरजस्ती ध्वनि मत से प्रेरित करा लिया। विरोधी दलों की बात भी नहीं सुनी गई विरोध करने पर सांसदों को निलंबित कर दिया गया। सरकारी नौकरियां अब बची नहीं है बेरोजगारी की स्थिति भयावह है। जाति धर्म से ऊपर उठकर किसानों के अधिकारों के लिए सबको आवाज उठानी होगी। मुख्य रूप से उपस्थित प्रदीप तिवारी, विनोद पांडे, प्रदीप यादव, सुभाषिनी अली, अरविंद राज, उमाकांत, ओमप्रकाश, गोविंद नारायण आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment