कानपुर
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई के द्वारा प्राईवेट स्कूलों द्वारा लॉकडाउन पीरियड की फीस माफ करने व उसके बाद की फीस में छूट दिये जाने के संबंध में निम्नलिखित मांगो के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जब तक फीस माफी मुद्दे का हल नहीं निकलता है तब तक किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लासेज न रोकी जाए। पहली तिमाही अप्रैल से जून तक संपूर्ण फीस माफ हो। अग्रिम माह जुलाई से जब तक स्कूल ना खुले तब तक की फीस का निर्धारण ऑनलाइन शिक्षा की बुनियाद पर हो। डीएफआरसी जिला शुल्क नियामक समिति का गठन हो और अभिभावकों की समस्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो। जिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस रोक दी गई है उनकी क्लासेस तत्काल प्रभाव से शुरू कराई जाएं क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस रोके गये बच्चे हीन भावना से ग्रस्त हो रहे हैं। गरीब परिवारों को स्मार्टफोन एवं नेटवर्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाये। मुख्य रूप से उपस्थित विधायक अमिताभ बाजपेई, नंदलाल जायसवाल, आशू खान, वरुण मिश्रा, मिंटू यादव, अनवर मंसूरी, संजय सिंह पटेल, हाजी इखलाख अहमद बब्लू, एडवोकेट वरुण मेहता, जावेद जमील, के के मिश्रा, चंद्रेश सिंह, मो. हसन रूमी, संजय सिंह, प्रशांत मोहन जायसवाल, निशांत गुप्ता, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, मन्नू रहमान, अमित मेहरोत्रा बब्लू, पुण्य जैन, आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment