कानपुर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राघवेन्द्र सिंह यादव ज़िलाथ्यक्ष कानपुर नगर/ ग्रामीण के नेतृत्व में बेरोज़गारी, बढ़ते अपराध, किसानों के फसलों का भूगतान, प्रदेश मे जातिय विद्वेष मे प्रताड़ना, समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का प्रशासन के द्वारा उत्पीड़न, बदले की भावना से फर्जी केस दर्ज कर उत्पीड़न, कोरोना के मामले में भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था इत्यादि मुद्दों पर घाटमपुर तहसील पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें हजारों की संख्या मे समाजवादी साथी उपस्थित रहे। जिला प्रवक्ता अबरार आलम खाॅ ने अपने वक्तव्य में कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी बिल लाकर किसानों को बंधुआ मजदूर बनने पर मजबूर कर दिया अगर आज हम ऐसे काले कानून को मानते रहेंगे तो देश का किसान लाचार और मजबूर हो जाएगा । हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने किसानों की समस्याओं को लेकर यह समाजवादी पार्टी का गठन किया था। समाजवादी लोग एक साथ मिलकर किसान विरोधी बिल का विरोध करते हैं। इस काले कानून के विरोध में ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं इसके साथ साथ प्रदेशभर के अंदर ब्राह्मणों की हत्याएं महिलाओं के साथ दुराचार और बिजली के बिल में बेतहाशा वृद्धि बर्दाश्त नहीं है। मुख्य रूप से उपस्थित राघवेंद्र सिंह यादव, राघवेंद्र बजाज मिंटू, अबरार आलम, मुमताज अहमद, विक्रम सिंह परिहार आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment